नीमच। विक्रम सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी से नाराज ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें उन्होंने 6 सूत्रीय मांगे रखी है दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि विक्रम सीमेंट खोर के द्वारा आसपास के गांव की जमीनों पर अपना आधिपत्य जमा कर आसपास के गांव के किसानों को आर्थिक व मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है विक्रम सीमेंट फैक्ट्री की माइंस में ब्लास्टिंग के कारण गांव की फसलों को नुकसान हो रहा है और माइनस ब्लास्टिंग के दौरान खेती की जमीन के साथ-साथ मकान को भी नुकसान पहुंच रहा है विक्रम सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा बोरखेड़ी नयागांव नई माइंस प्रारंभ की गई है जिसमें रास्ते में अवरुद्ध कर रास्ते के पास विधि विरुद्ध खनन किया जा रहा है जिसे रोका जाए,आसपास के प्रभावित किसानों के खेतों में नुकसान का मुआवजा दिया जाए, विक्रम सीमेंट जाने वाली निजी रेलवे लाइन पर नयागांव के किसानों के आने-जाने के लिए अंडर ब्रिज की व्यवस्था की जाए, विक्रम सीमेंट रेलवे लाइन मेंटेनेंस के कारण आम रास्ते जो खराब हो गए हैं उनके मेंटेनेंस करवाया जाए, भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य वरीयता के नियम अनुसार प्रभावित किसानों व अन्य स्थानीय नागरिकों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए,सीएसआर फंड का उपयोग विक्रम सीमेंट द्वारा निजी स्कूलों में कर इनको परमानेंट एंप्लॉई के बच्चों की फीस में किया जा रहा है जबकि इसका फायदा प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को मिलना चाहिए। दिए गए ज्ञापन में उपरोक्त मांगे तीन दिवस मैं पूर्ण करने का अनुरोध किया गया है और यदि मांगे पूर्ण नहीं होती है तो तीन दिवस बाद जनप्रतिनिधि ग्रामीण के साथ विक्रम सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर सामूहिक धरने पर बैठेंगे।