logo

नपाध्यक्ष ने किया निर्माणा धिन शहाबुद्दीन बाबा मार्ग का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

नीमच। बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा अचानक निर्माणा धिन शाहबुद्दीन बाबा मार्ग पहुंची।जहा 45 लाख की लागत से बन रहे मार्ग का निरीक्षण किया और कमियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने मोजूद अधिकारियों को कहा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। काम की गुणवत्ता परखी जाएगी। उन्होंने  मौके पर मौजूद इंजीनियरो को आवश्यक निर्देश दिए।ओर रोड का कार्य भी देखा रोड बनने तक दोनों तरफ बेरेकेडिंग करने को के लिए भी कहा गया, साथ ही आम जनता से भी निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की। शाहबुद्दीन बाबा दरगाह रोड नीमच का मुख्य मार्ग है जो नीमच सिटी को सीधे महूरोड जोड़ता है।  700 मीटर लंबा और 7 फीट चौड़े इस रोड पर करीब 45 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। रोड की निर्माण गुणवत्ता परखने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा अचानक ही  मोके पर पहुंची थी जैसे ही इंजीनियर और ठेकेदारों को नपा अध्य्क्ष के पहुचने की जानकारी मिली तो वे भी तुरंत मौके पर पहुंचे।

 

Top