नीमच। कृषि उपज मंडी में अवैध रूप से संचालित हो रहे लोडिंग वाहनों के खिलाफ पीएम पोर्टल पर शहर के जागरूक नागरिक द्वारा की गई शिकायत के बाद गुरुवार को परिवहन एवं यातायात विभाग हरकत में आया इसके बाद नीमच कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह से विभाग द्वारा मंडी में संचालित हो रहे अनफिट और कंडम वाहनों की जांच की गई वहीं बिना दस्तावेज संचालित वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी विभाग द्वारा की गई है। उक्त मामले में शिकायतकर्ता राजेश जैन ने बताया कि 30-9-2023 को उनके पिताजी का एक्सीडेंट मंडी में संचालित हो रहे एक अनफिट वाहन से हुआ था जिसके बाद उनका पर फैक्चर हो गया और अब वह किसी भी कार्य को करने में असमर्थ है उक्त घटना के बाद राजेश जैन द्वारा पीएम पोर्टल पर करीब 6 शिकायतें दर्ज की गई थी उक्त शिकायत के बाद आज परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा नीमच कृषि उपज मंडी में अनफिट वाहनों की जांच की गई है राजेश जैन ने आरोप लगाए हैं की मंडी में अवैध रूप से अनफिट और कंडम वाहन बिना दस्तावेजों के मंडी प्रशासन के मिली भगत से संचालित हो रहे हैं जिस पर भी कार्रवाई होना अनिवार्य है। उक्त कार्रवाई के संदर्भ में आरटीओ अधिकारी नंदलाल गावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों को लेकर निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही थी उक्त शिकायतों के संदर्भ में आज निराकरण हेतु कार्रवाई सुबह से की जा रही है जिसके अंतर्गत करीब 5 अनफिट और बिना दस्तावेज के संचालित हो रहे वाहनों के चालान काटे गए हैं यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी इसी प्रकार शहर में भी अनफिट और बिना दस्तावेज के कोई भी सवारी वाहन संचालित नहीं होंगे उसे पर भी निरंतर जांच और कार्रवाई जारी है।