नीमच। सीपीएस पद्धति के विरोध में गुरुवार को भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के बैनर तले मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराया, गुरुवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान के अफीम किसान दशहरा मैदान में एकत्रित हुए जहां उन्होंने प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात अपनी मांगों को लेकर नारकोटिक्स कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन भी सोपा, भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के सदस्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीपीएस पद्धति के अंतर्गत जो खेती हो रही है उससे किसान शंशय में है किसानों को सीपीएस पद्धति से खेती करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है किसान सीपीएस पद्धति में खेती नहीं करना चाहता सरकार पूरे क्षेत्र को प्राइवेट हाथों में देना चाहती है जिसका विरोध अफीम किसान निरंतर करता आ रहा है आज अफीम किसानों द्वारा सीपीएस पद्धति को समाप्त कर 200 साल पुरानी परंपरागत लूणी चिरई पद्धति से अफीम खेती करने की मांग कर रहा है जिसको लेकर नारकोटिक्स कमिश्नर को ज्ञापन भी सोपा गया है।