logo

वन विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र  अंगर्तगत वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी इनके द्वारा की जा रही है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जन्नोद के पास मौजूद जंगलों में मथूरालाल के खेत पर कुछ बाहरी लोग डेरा डालकर रह रहे थे। ये सभी राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारकर उसे पकाने की तैयारी कर रहे थे। जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने इन सभी लोगों को पकड़ लिया, और तत्काल वन विभाग व रामपुरा पुलिस को सुचना दी।जिसपर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची,और मौके से तीन आरोपियों को गिरफतार किया गया। वहीं दो पुरूष और एक महिला मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है। पुलिस ने मौके से चार मृत मोरों को उड़नदस्ता वाहन में रखा। जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।

Top