logo

शहर के सीनियर सिटीजन के बीच पहुंचे सभापति मोटवानी, डे केयर सेंटर का  किया निरीक्षण, समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का दिलाया भरोसा

नीमच। शहर में इन दिनों नगरपालिका के जनप्रतिनिधि अनोखे अंदाज में दिख रहें हैं,गुरुवार को लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने भी शहर के सीनियर सिटीजन के बीच अपना समय व्यतीत किया। मनोहर मोटवानी पार्षद आलोक सोनी के साथ डे केयर सेंटर पहुंचे थे,जहा उन्होंने बुजुर्गो के साथ बैठ कर चर्चा की। जिसके बाद वहा का निरीक्षण कर डे केयर सेंटर को देखा, और बुजुर्गो से चर्चा कर उन्हें आ रहीं समस्याओं को नोट किया। लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने सीनियर सिटीजन को आश्वस्त किया कि बाहर ग्राउंड में बैठक व्यवस्था,सफाई व्यवस्था, शौचालयों में नल की व्यवस्था और असामाजिक तत्व रात्रि में प्रवेश न करे इसके लिए बाउंड्री को उपर उठाने का कार्य भी अतिशीघ्र प्रारंभ करवा दिया जाएगा।

Top