logo

लंबे समय बाद ट्रामा सेंटर के बहार शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य, अस्पताल परिसर में अब भी गिट्टी व खराब सड़को से गुजर रहे वाहन

नीमच। जिला चिकित्सालय व ट्रामा सेंटर के बाहर सड़क निर्माण को लेकर कुछ महापूर्व हरे पेड़ों की कटाई कर सड़क के दोनों और खुदाई की गई थी जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान कई बार कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय परिसर और अस्पताल की समस्त इकाइयों का निरीक्षण समय-समय पर किया गया और हर बार व्यवस्था सुधारने को लेकर अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए,विगत दिनों कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के आदेश पर जिला अस्पताल मार्ग पर स्थापित अवैध गुमटियों को भी हटाया गया था वहीं अब लंबे समय बाद शनिवार से ट्रामा सेंटर के बाहर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है परंतु जिला अस्पताल परिसर के अंदर अब भी सड़क की हालत काफी खराब हो रही है हालत यह है कि सड़क की गिट्टी भी पूरी तरीके से बाहर आ चुकी है जिसके कारण आए दिन वाहन फिसलते हैं ऐसी स्थिति में कई बार मरीजों को स्ट्रेचर पर लाने ले जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है देखना यह होगा कि ट्रामा सेंटर के मुख्य मार्ग के निर्माण के बाद जिला अस्पताल परिसर के अंदर के मार्ग को सुधारने की कवायत कब तक होती है।

 

Top