logo

 फ़ूटवियर पर 12 प्रतिशत जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने व्यापार बन्द रख करा प्रदर्शन, सोपा ज्ञापन


नीमच। केंद्र सरकार द्वारा फुटवियर पर 5% जीएसटी से बढ़ाकर 12% किए जाने के विरोध में बुधवार को प्रदेश सहित नीमच के फुटकर व्यापारियों ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर 40 नंबर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही रैली निकालकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम ममता खेड़े को सोपा जिसमे बताया गया कि सभी जूता चप्पल व्यापारियों के ऊपर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए 12% जीएसटी को हटाने के लिए नीमच के सभी व्यापारियों की मांग को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और वित्त मंत्री तक पहुचाए  व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल में वैसे ही आर्थिक हालात खराब हैव्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से ठप था और ऐसे में अब 12% जीएसटी लगा देने से इस व्यापार की कमर टूट रही हैं जीएसटी दर में वृद्धि के कारण व्यापार व्यवसाय करना काफी कठिन हो गया है बढ़ी हुई जीएसटी दरों का अतिरिक्त भार आम जनता और गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के ऊपर पड़ेगा ऐसे में सरकार उनकी जीएसटी हटाने की मांग पर त्वरित निर्णय लें।

Top