logo

षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी एवं बल प्रयोग से दबंगो ने करली मालकी अधिपत्य की भूमि की बिक्री और रजिस्ट्री,अब पीड़ितों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में लगाई गुहार

नीमच जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़कुआ में दबंगों द्वारा इदरीश पिता यूनुस खान जाति मुसलमान की भूमि पर षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी एवं बल प्रयोग करते हुए बिक्री व रजिस्ट्री करा ली गई।उक्त धोखाधड़ी के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन सोपा है जिसमें बताया गया कि उसका नाम इदरीश पिता यूनुस खान जाति मुसलमान निवासी ग्राम बड़कुआ है उनकी माता छमो बी पति स्वर्गीय यूनुस खान एवं उनके तीन पुत्र इदरीश खलील व आरिफ के नाम से ग्राम बड़कुवा में खसरा न 93,96,1049,1057,1060,1065,1066,1139,1144,1306 कुल 10 रकबा 3.046 की कृषि भूमि शामिलत होकर कृषि भूमियों का आपस में कोई बटवारा नहीं हुआ है उक्त भूमि के मामले में वंशी पिता रामलाल जाति गुर्जर निवासी ग्राम नलवा तहसील मनासा षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर उनके भाई खलील पिता यूनुस खान से उसके मालिकाना हक की बिना पारिवारिक बंटवारे के कृषि भूमि की लिखा पड़ी कर वाली और धोखाधड़ी कर बंशीलाल गुर्जर द्वारा मेरी माता व मेरे भाई के हस्ताक्षर सहमति पत्र की बजाय विक्रय पत्र पर कर लिए गए और फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के बाद अब नामांतरण की प्रक्रिया की जा रही है और उसकी इस गतिविधि में उनके साथ अपराधी किस्म के लोग भी जुड़े हुए हैं जिनके द्वारा हमें धमकी दी जा रही है और हमारी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित इदरीश ने मांग की है कि उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर हमारी जमीन वापस दिलाए जाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Top