logo

शोर गुल के बीच सभी 17 प्रस्ताव पास, हंगामेदार रहा परिषद का विशेष सम्मेलन

नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा बुधवार को विशेष सम्मेलन पुरानी नगर पालिका बांग्ला नंबर 60 में आयोजित किया गया, सम्मेलन मैं शहर हित के करीब 17 प्रस्ताव रखे गए थे जो की शोरगुल और हंगामा के बीच बहुमत के आधार पर पास हो गए। वहीं परिषद में मौजूद कुछ पार्षदों द्वारा बाग बगीचा में काम करने वाले कर्मचारियों,सब्जी मंडी की अव्यवस्थाओं और साफ सफाई पर आपत्ति दर्ज कराई और शहर में जलप्रदाय को लेकर भी मुद्दे उठाएं। बुधवार को शहर के बंगला नंबर 60 पुरानी नगर पालिका में विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 17 मुद्दे तरुण पुष्कर संधारण हेतु संविदा आधार पर श्रमिक एवं जीवन रक्षक 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने,बाग बगीचा शाखा में पूर्व से कार्यरत एक दैनिक श्रमिक एवं पूर्व कार्यरत 38 संविदा श्रमिकों को आगामी 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने, स्वास्थ्य शाखा में पूर्व कार्यरत 40 अस्थाई जनसेवकों को आगामी 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने, स्वास्थ्य शाखा में पूर्व कार्यरत 307 अस्थाई जन सेवकों को आगामी 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने, अटल आश्रय स्थल की चौकीदारी व देखरेख हेतु पूर्व कार्यरत चार श्रमिकों को आगामी 89 दिवस की अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने, लोक निर्माण शाखा के पूर्व कार्यरत 9 अस्थाई श्रमिकों संविदा श्रमिकों को आगामी 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने, सीताराम जाजू सागर बांध पर पूर्व कार्यरत दो चौकीदार कार्य पर आगामी 89 दिवस के लिए रखे जाने, कार्यालय कार्यों हेतु पूर्व कार्यरत 20 संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर आगामी 11 माह की अवधि के लिए कार्य पर रखे जाने, नीमच सिटी मुक्तिधाम पर शेड निर्माण कार्य का भुगतान निकाय निधि से करने,कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 की धारा 7 ए में पारित निर्णय अनुसार निर्धारित राशि जमा करने, शिवाजी जलाशय से 5 एम सी एम पेयजल हेतु पानी प्राप्त करने की राशि 33 लाख भुगतान कि शाश्किय स्वीकृति करने, आवारा स्वानो की नसबंदी कराई जाने की प्रशासनिक स्वीकृति, दशहरा मैदान के पास में हॉकर्स जोन निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति, अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में संत रविदास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिका चयन, धारा 150/ 151 के अंतर्गत नामांतरण विचारण नगर पालिका नीमच सीमा क्षेत्र के अंतर्गत छावनी क्षेत्र भूमि विस्थापन नियम 2017 के अंतर्गत प्रकरणों के विस्थापन का अनुमोदन, नगर पालिका परिषद के विभिन्न योजनाओं में आवंटित भूखंडों के पट्टनमा की अवधि समाप्त होने पर मध्य प्रदेश नगर पालिका नियम 2016 के अनुसार लीज नवीनीकरण जैसे मुद्दे रखे गए जो की बहुमत के आधार पर पास किए गए।

Top