logo

 खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा की कार्यप्रणाली से नाखुश व्यापारी सोमवार को कलेक्टर से करेंगे मुलाकात,खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

नीमच। कृषि उपज मंडी हमेशा से ही चर्चा में बनी रहती है कभी लाल गुलाब गैंग तो कभी मारपीट अभद्रता या व्यापारियों को लेकर जुड़ी समस्या हो, नीमच कृषि उपज मंडी में पिछले दिनों पोस्ता दाना खरीदी का विरोध व्यापारियों ने किया था जिसके बाद करीब दो माह तक मंडी बंद रही थी अब हालात फिर उसी तरह दिखाई दे रहे हैं नीमच कृषि उपज मंडी के व्यापारी इन दिनों खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा की कार्यप्रणाली से काफी नाराज हैं और इसी कड़ी में अब कृषि उपज मंडी के व्यापारी 8 नवंबर से नीमच कृषि मंडी में धनिया अजवाइन कलौंजी जैसी उपज की नीलामी नहीं करने के मूड में है मामले पर कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के प्रतिनिधि नवल मित्तल ने जानकारी देते हुवे बताया कि व्यापारी संघ अध्यक्ष सोमवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मुलाकात करेंगे और व्यापारियों की समस्या कार्य सुरक्षा के मुद्दे और उनसे जुड़ी हुई परेशानियों के बारे में कलेक्टर को अवगत कराएंगे इस संबंध में शनिवार को व्यापारी संघ अध्यक्ष ने मंडी प्रशासक से भी चर्चा की है व्यापारियों का कहना है कि बेवजह व्यापारियों को मिलावट खोर बेईमान चोर इत्यादि बताकर बदनाम किया जा रहा है खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली काफी अनुचित है इस संबंध में व्यापारियों का कहना है कि एक निश्चित मापदंड और कुछ नियम कायदे निर्धारित हो जाए ताकि व्यापारी अपना व्यवसाय उचित तरीके से कर सके।

 

Top