logo

 कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कलेक्टर ने ली स्वयंसेवी संगठनों और एनजीओ की बैठक 

नीमच। प्रदेश व शहर में बढ़ते कोरोना के आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड़ पर आ चुका है और कोरोना की स्थिति से निपटने को लेकर अग्रिम तैयारियां की जा रही है जिस प्रकार कोरोना की प्रथम एवं द्वितीय लहर में सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ द्वारा हर संभव प्रशासन का सहयोग किया गया था उसी तरह संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर गुरुवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाज सेवी संगठन एवं एनजीओ के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली,अपर कलेक्टर सुनील राज नायर ने चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। और इसी के चलते जिला प्रशासन ने आज शहर के सामाजिक संगठनों ओर एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक ली है। बैठक के दौरान सभी संगठनों से संभावित कोरोना की तीसरी लहर के खतरों के मद्देनजर सहयोग की अपेक्षा की गई। एवं यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि लॉकडाउन जैसी स्थिति बनने पर संगठन किस तरह से समाज के हर तबके की हर संभव मदद कर सकेंगे। भोजन पानी राशन इत्यादि व्यवस्था में किस तरह सहयोग करेंगे। ओर शासन प्रशासन की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करंगे। इन तमाम विषयों को लेकर बैठक का आयोजन कि गई थी।जिसमें शहर के सामाजिक संगठनों ने यथासंभव मदद की बात कही है एडीएम ने बताया कि शासन स्तर पर सभी तरह की सारी तैयारियां पूरी हैं मगर जन सामान्य का सहयोग अपेक्षित रहता है।

 

Top