नीमच। सकल ब्राह्मण समाज द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन नायाब तहसील दार पिंकी साठे को सोपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नगरी निकाय चुनाव एवं सभी चुनावो में सामान्य वर्ग के लिए सीटें आरक्षित की जाए। अनारक्षित वर्ग की सीटों पर सभी वर्ग चुनाव लड़ सकते हैं। मगर आरक्षित वर्ग में कोई भी दूसरे वर्ग का व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता। ऐसी स्थिति में सामान्य वर्ग को प्रतिनिधित्व सही तरीके से नहीं मिल पा रहा साथ ही संविधान की मंशा अनुसार प्रत्येक वर्ग को निश्चित तौर पर प्रतिनिधित्व मिलेगा। वर्तमान आरक्षण प्रणाली सामान्य वर्ग के लिए अनुचित व अन्यायपूर्ण है। आरक्षण के लिए ईडब्ल्यूएस सिस्टम भी लागू शासन अपने स्तर पर कर सकता है। ताकि सभी वर्ग मिलझुल कर देश के सर्वांगीण विकास के निर्णय ले सकेंगे।