logo

मावठे से अफीम किसानों की बड़ी चिंता, अफीम के पौधों में लगा पिले मोज़ेक की बीमारी का बन रहा डर

नीमच।क्षेत्र में अधिक मात्रा में अफीम की खेती की जाती है और यह फसल काले सोने के नाम से जानी जाती है, लेकिन अभी मावठे की बारिश ने अफीम काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी है। महीने में यह तीसरी बारिश है जिससे खेतो में लगातार नमी बनी हुई है जिसके कारण अफीम के पौधे पिले होकर नष्ट हो रहे है। किसानों का कहना है कि दवाइयों का छिड़काव करने के बाद भी पिला मोज़ेक की बीमारी नही रुक रही है, अफीम का पट्टा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है और नारकोटिक्स विभाग को 1-1 ग्राम अफीम का हिसाब देना पड़ता है। यदि ज्यादा पौधे नष्ट हो गए तो अफीम लायसेंस निरस्त होने का भी डर बना रहता है।

Top