logo

बघाना रेलवे फाटक पर हुवा सड़क निर्माण,वाहन फंसने की समस्या हुई खत्म

नीमच। पश्चिम रेलवे रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत कुमार गुप्ता के द्वारा सतत नीमच रेलवे स्टेशन का उन्नयन किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र में रेलवे की व्यवस्थाओं में सुधार और विकास को तीव्र गति इन दिनों दी गई हैं गौरतलब है कि जल्द ही पश्चिम रेलवे के जीएम का दौरा उक्त क्षेत्र में होना है इसी के मद्देनजर नीमच रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सभी रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों की प्रगति को नई गति प्रदान की गई है विगत दिनों नीमच रेलवे स्टेशन से सटे रेलवे फाटक जोकि बघाना और नीमच शहर को जोड़ता है इसके बीच सड़क काफी खराब थी और वाहनों के विशेष रूप से दोपहिया वाहनों को निकलने में परेशानी होती थी कई बार वाहन गिट्टी में फस भी जाते थे बारिश के दौरान फिसलन की वजह से कई वाहनों चालको को यहां नुकसान भी पहुंचा है मगर अब रेलवे के द्वारा इस फाटक पर सड़क का निर्माण कर दिया गया है जिससे बघाना आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिल रही हैं

Top