नीमच। नीमच नगर पालिका द्वारा बुधवार को स्थानीय बांग्ला नंबर 60 में नगर पालिका का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 6 प्रस्ताव रखे गए,प्रस्ताव क्रमांक एक में सभी पार्षदों की चुप्पी होने के बाद भी प्रस्ताव नपा अध्यक्ष की सहमति स्वीकृति के बाद शासन की सहमति के लिए भेजा गया,और अन्य सभी प्रस्ताव भी पास किये गए। बता दे की नगर पालिका द्वारा बुधवार को नगर पालिका का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें प्रस्ताव क्रमांक एक स्कीम नंबर 36 में भूखंड क्रमांक 1051 से 1054 तक में प्राप्त ऑफर विचारार्थ हेतु प्रस्तुत किया गया था जिसमें एक भी पार्षद ने नहीं विरोध किया और नहीं सहमति प्रदान की बावजूद उसके नगर पालिका अध्यक्ष की सहमति के बाद प्रस्ताव को पास कर शासन स्वीकृति हेतु भेजा गया, बताया जा रहा है कि स्कीम नंबर 36 के उक्त भूखंडों में दरों में काफी अंतर आ रहा है। इसको लेकर इस प्रस्ताव को परिषद में रखा गया था इसके अतिरिक्त सीताराम जाजू सागर बांध पर पूर्व कार्यरत दो चौकीदार कार्य पर आगामी 89 दिवस के लिए रखे जाने कि स्वीकृति, तरण पुष्कर संधारण हेतु पांच संविदा आधार पर जीवन रक्षक 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने की प्रशासनिक स्वीकृति,स्वास्थ्य शाखा में पूर्व कार्यरत 307 अस्थाई जन सेवकों को आगामी 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने कि स्वीकृति, नगर पालिका परिषद की विभिन्न योजनाओं में आवंटित भूखंडों के पट्टानामा की अवधि समाप्त होने से मध्य प्रदेश नगर पालिका नियम 2016 के नियम 2017 के अनुसार नवीनीकरण का प्रस्ताव एवं मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 57 के अंतर्गत निर्वाचित पार्षदों द्वारा विशेष सम्मेलन हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र अनुसार बांग्ला नंबर 36 के प्रकरणों का व्यवस्थापन अनुमोदन हेतु परिषद में रखा गया था जो सभी पास किए गए। इसके अतिरिक्त पार्षदों ने शहर की सड़कों की मरम्मत स्पीड बेकर एवं खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध बंगला बगीचा की लीज नवीनीकरण फाइलों पर टिप लगाने, शहर की साफ सफाई व्यवस्था सहित अतिक्रमण हटाने और सब्जी मंडी में साइकिल स्टैंड सीसीटीवी कैमरे व आवारा मवेशियों के संदर्भ में अपनी अपनी बात रखी। वही नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया कि आज नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन रखा गया था जिसमें पार्षदों की सहमति के चलते सभी 6 प्रस्ताव पास किए गए हैं यदि फिर भी किसी प्रस्ताव पर संक्षय की स्थिति है तो उसे आगामी परिषद में लाया जाएगा।