logo

प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर पहुंची जिला चिकित्सालय किया निरीक्षण मिली चाक-चौबंद व्यवस्था

नीमच। शुक्रवार को जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर नीमच दौरे पर थी इस दौरान प्रभारी मंत्री ने नीमच के जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया यहां उन्हें सब व्यवस्था चाक-चौबंद लगी प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर कोविड वार्ड, इमरजेंसी वार्ड ,आक्सिकजन व्यवस्था सहितअन्य क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाएं देखकर संतुष्ट हुए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजो से भी चर्चा की और उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही यहां सेवाएं दे रहे अस्पताल स्टाफ को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देकर लोगों का उपचार किया। मीडिया को जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि नीमच जिला चिकित्सालय में संपूर्ण व्यवस्थाएं देखी गई है पूरी व्यवस्था उचित है हम कोराना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हर संभव तैयार है वैसे तो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो दौर हमने पहले देखा है उस प्रकार की समस्या पुनः निकट भविष्य में देखने को ना मिले जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त की जा चुकी है स्टाफ की कमी है उसे जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा, निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के साथ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद जिला हॉस्पिटल सीएमएचओ मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Top