नीमच। शहर में व्याप्त जटिल समस्या को लेकर महिला कांग्रेस ने 9 सूत्रीय मांग पत्र तो सहारा निवेशकों ने सहारा में जमा पैसा एक साथ लौटने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपे,जिसमें पहले ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने बताया कि बघाना क्षेत्र में फ्लावर बनाया जाए, मंडी की वजह से काफी भीड़ होने के कारण बघाना क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है उस ओर काम किया जाए,बघाना के रोड पर डिवाइडर बनाकर उसे दो भागों में बांटा जाए,सभी गाड़ियों का रूल फॉलो करने का सख्त नियम बनाया जाए, हर 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन पानी दिया जा रहा है जिसका भी निराकरण कर जल सप्लाई का समय बढ़ाया जाए,सभी होटलों में गर्म चाय दाल और सब्जियां जो की प्लास्टिक की थैली में डाल कर दी जाती है उस पर रोक लगाई जाए, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकने वाली गाड़ियों का ठहराव प्लेटफार्म नंबर एक पर किया जाए, या दो पर रुकने वाली गाड़ियों तक पहुचने के लिए सुगम मार्ग की व्यवस्था की जाए, शहर के सभी वार्डों में नाली व नालो की साफ सफाई कर सुधार व्यवस्था की जाए, इसी प्रकार दूसरे ज्ञापन में सहारा निवेशको ने सहारा कंपनी में जमा अपना पैसा एक साथ भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें बताया गया कि देशभर में करोड़ों लोगों ने सहारा समूह में विभिन्न योजनाओं के तहत पैसा जमा करा रखा है लंबे समय से सहारा एवं सेबी विवाद के चलते जमा कर्ताओ को पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते दर्जनों लोगों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है कुछ समय पहले सरकार द्वारा एक पॉलिसी तय कर पोर्टल के माध्यम से जमा कर्ताओ का पैसा रिफंड करने की प्रक्रिया आरंभ की थी परंतु उपरोक्त प्रक्रिया से भी जमा कर्ताओ को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जमा कर्ताओ के हित में सहारा इंडिया के कार्यालय के माध्यम से सहारा इंडिया में जमा पैसा एक साथ शीघ्र दिलाया जाए।