नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेल्वे स्टेशनों के पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओव्हर ब्रीज अण्डर पास का शिलान्यास, उदघाटन एवं राष्ट्र को समर्पित किया। इसमें नीमच के रेल्वे स्टेशन के पुर्नविकास का भी वर्चुअली शिलान्यास भी शामिल है।इस मौके पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिह चौहान, कलेक्टर दिनेश जैन, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, मोहनसिह राणावत भी मंचासीन थे।इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सुदृढ़ भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। किसान महिला, युवा एवं गरीबों को साथ लेकर आगे बढने का संकल्प मोदी जी का है। उन्होने कहा कि नीमच से बडी सादडी रेल लाईन निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया है। नीमच से चित्तौड, रेल्वे लाईन दोहरीकरण, नीमच, रतलाम दौहरीकरण का काम पूरा हो गया है। रेल्वे के विकास के साथ ही नीमच के विकास को नई गति मिलेगी। सांसद ने कहा कि मोरवन के समीप 100 एक्कड में अफीम प्रोसेसिंग प्लांट बन रहा है।सीआरपीएफ नीमच में 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए है।महिलाएं, पुरूष जवानों के लिये नये बैंरक बने है। स्वीमिंगपुल बना है।आडोटोरियम का निर्माण भी हुआ है। सांसद गुप्ता ने कहा कि नीमच में नर्सिंग कॉलेज भी स्वीकृत हो गया है। एक और केन्द्रीय विद्यालय का भवन भी बनकर तैयार है। नीमच में सैनिक स्कूल भी स्वीकृति की प्रक्रिया में है। संसदीय क्षेत्र में चार स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। यह बडी उपलब्धी है। इससे नीमच सहित क्षेत्र के रेल्वे स्टेशनों का तेजी से विकास सुदृढ़ीकरण होगा और यात्री सुविधाएं बढ़ेगी।विधायक दिलीप सिह परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत शक्ति सम्पन्न देश बन रहा है, देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे है। देश, प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। संसदीय क्षेत्र में नीमच, मंदसौर और रतलाम में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए है। नीमच में दो केंद्रीय विद्यालय है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिह चौहान, नीमच प.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने भी सम्बोधित किया।प्रारंभ में रतलाम रेल मण्डल के अधिकारी मुकेश कुमार जाटव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा स्वागत उदबोधन में नीमच रेल्वे स्टेशन के विकास सुदृढीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विकास व विस्तार के बारे में विस्तार से बताया।स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रेल्वे के राजेन्द्र भवरेला, गोपाल बोरीवाल ने देश शक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन जयंत अग्रवाल ने किया और अंत में मुकेश कुमार जाटव ने आभार माना।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। उपस्थित अतिथियों और जनसमुदाय ने प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार,पूर्व न.पा.अध्यक्ष राकेश पप्पु जैन,संतोष चौपडा, हेमंत हरित, महेन्द्र भटनागर, नीलेश पाटीदार,सत्यानारायण गोयल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में जन समुदाय, रेल्वे के अधिकारी-कर्मचारी,उपस्थित थे।