logo

जनशिक्षा केंद्र की शालाओं में बिदाई समारोह

सिंगोली/मोरवन(निखिल रजनाती)।छात्रों में शाला के प्रति अपने समर्पण कर्तव्य का बोध कराने एवं हमारी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के क्रम में जनशिक्षा केंद्र जनकपुर-मोरवन की माध्यमिक शालाओं में पुरस्कार वितरण एवं कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का बिदाई समारोह आयोजित किए जा रहे है।एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मोरवन में प्रधानाध्यापक श्री कटारा व विरेन्द्रसिंह भाटी पानोली स्कूल में घनश्याम मेघवाल,भमूकुंवर चुंडावत,भरत सिसोदिया,निलियां स्कूल में राकेश आर्य,मनीष धाकड़ व भोजपुरा स्कूल में लालसिंह जाट,गोविंद यादव के कुशल मार्गदर्शन में अपनी शालाओं मे प्रतिभावान छात्रों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है।गांव के जनप्रतिनिधियों एवं जनशिक्षकों,अभिभावकों को आमंत्रित कर शैक्षिक वातावरण निर्माण किया जा रहा है।बिदाई लेने वाले छात्र जहाँ अपने विद्यालय के विकास के लिए सदैव समर्पित रहने का संकल्प ले रहे हैं तो उच्च कक्षाओं में जाकर अपने विद्यालय,गांव व माता-पिता का नाम रोशन करने का वचन देते नजर आ रहे है। आयोजन में सहभागिता करने पहुंचे जनशिक्षक रमेश गोस्वामी एवं प्रभुलाल पाटीदार बताते हैं कि छात्रों में अपने गुरूजनों एवं शाला के प्रति लगाव देखकर एक प्रेरणादायक वातावरण पैदा किया जा रहा है।बच्चों के प्रति आत्मीयता शिक्षकों में भी देखने को मिल रही है।बिदाई समारोह के अवसर पर मार्गदर्शन करते समय शिक्षक भाव विभोर हो जाते है।बच्चों एवं शिक्षकों के प्रेम के आंसु झलक पड़ते हैं,ऐसी आत्मीयता लगती है कि छात्र शिक्षकों को व शिक्षक बच्चों को छोडना नहीं चाहते है।यह गुरु-शिष्य के संबंधों की अनूठी मिशाल जनशिक्षा केंद्र की शालाओं मे दिखाई दे रही है।सत्र के दौरान छात्रों द्वारा शैक्षणिक,सांस्कृतिक,खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है तो उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार वितरण भी किये जा रहे हैं।

Top