logo

चोरी में बरामाद माल मालिक को लौटाने व चोरों पर कार्यवाही की मांग, मेघवाल समाज ने एसपी को सौपा ज्ञापन

नीमच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चीताखेड़ा के मेघवाल समाज के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पहुंचे। जहाँ समाजजनों ने एसपी अंकित जायसवाल को एक ज्ञापन सौपा जिसमें बताया कि दिनांक 25.01.2024 की रात्रि में चीताखेडा से मेघवाल समाज के मंगल पिता केसरीमल मेघवाल की लाखो की थ्रेशर मशीन चोरी हो गई थी। चीताखेड़ा में इन दिनों चोर सक्रिय हो रहे हैं। और आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जीरन व चीताखेडा के पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी हुई थ्रेशर मशीन का पता लगाकर चोरों सहित मशीन को जप्त कर लिया गया है। परंतु उक्त चोर को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया है जिसके द्वारा पुनः नई गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता है पुलिस द्वारा चोर के कब्जे से बरामद थ्रेसर मशीन भी अब तक मलिक को नहीं सोपि गई है चीताखेड़ा निवासी पवन जेवरिया ने बताया कि ग्राम के रहने वाले विष्णुलाल शर्मा और उसके अन्य साथी दिनेश बंजारा, शेरसिंह बंजारा और हरिसिंह बंजारा को पुलिस ने पकडकर चोरी गई थ्रेशर मशीन और चोरी करने के लिए अपने साथ लाए टेक्टर, मोटर सायकिल व अन्य सामान बरामद कर लिए थे।जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त चोरो के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही की गई और उन्हें छोड़ दिया। उक्त व्यक्ति आपराधिक किस्म के है। जो आगे भी कई घटनाएं कारित कर सकते हैं। और यह लोग गांव में खुले घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग कि है कि उक्त चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर चोरी की गई थ्रेशर मशीन को उसके मालिक को सौपा जाए। ज्ञापन सौपने के दौरान प्रहलाद मेघवाल, मुकेश राठौर, संदीप चौहान, गणपत, रवि, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Top