logo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भाजपा ने दिया मौन धरना ,प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर रही मौजूद ,सौंपा ज्ञापन

नीमच। बीते दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में शुक्रवार को नीमच भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध स्वरूप मोन धरना प्रदर्शन स्थानीय 40 नंबर चौराहे पर किया गया इस दौरान प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे धरने के पश्चात राजपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ममता खेड़े को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 05:01.2022 को फिरोजपुर में रैली हेतू अपेक्षित थे। प्रधानमंत्री राष्ट्र गौरव है व जन-जन के नेता है करोडो लोगों की जन पर आस्था है, उन पर विश्वास है। जननायक प्रधानमंत्री राष्ट्र नायक के रूप में देखे जाते है उनके कुशल नेतृत्व का लोहा ना केवल सामान्य जन अपितु बड़े-बड़े राष्ट्र और उनके राष्ट्र नायक भी मानते है। प्रधानमंत्री जब फिरोजपुर (पंजाब) में यात्रा पर ये तब हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारफ से लगभग 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो यहां कुछ प्रदर्शन कारियों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया।उक्त वर्णित प्रदर्शन मार्ग को अवरुद्ध कर दिए जाने से  प्रधानमंत्री  का काफिला 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा।यह अत्यधिक महत्वपूर्ण तथ्य है पाकिस्तान से लगी सीमा पर प्रधानमंत्री शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रधांजलि अर्पित करने के पश्चात पंजाब के लिए 5 बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने वाले थे।हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री का मार्ग अवरुद्ध किया जाना कोई सामान्य घटना न होकर किसी गहरा षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है जो ना केवल प्रधानमंत्री  के प्राणों  पर संकट अंकित करती है पंजाब सरकार का यह कृत्य समस्त राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लघन तो है ही पर उसके राष्ट्र विरोधी चरित्र को भी उजागर करता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि राष्ट्र के प्रति हुई इस गंभीर भूल, षडयंत्र की जाच कर खुलासा करना आवश्यक है ताकि ना केवल दोषियों को दंडित किया जाये बल्कि भविष्य में एसी कोई घटना घटित न हो।
 

Top