सिंगोली(निखिल रजनाती)।मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम थाना प्रभारी बीएल भाबर ने 03 मार्च रविवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों,व्यापारियों एवं महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में प्रभारी एसडीओपी वैशालीसिंह ने नगर सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली जिसमें पुलिस स्टाफ की कमी को दूर करने,नशाखोरी पर अंकुश लगाने और कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उन्हें अपना पर्सनल नंबर देकर किसी भी प्रकार समस्या होने पर तत्काल सूचित करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा), उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, दिनेश जोशी,फुलकुँवर मलिक,श्रमजीवी पत्रकार संघ के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन,श्रीमती फिरदौस खान, सुनील नागोरी आदि द्वारा नशाखोरी,यातायात व्यवस्था सहित पुलिस और आमजन के बीच आपसी सामंजस्य को लेकर विस्तार से खुला संवाद किया गया।कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी,पार्षद राजेश भंडारी,धीरज जैन सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत उपस्थित सभी लोगों का आभार थाना प्रभारी बी एल भाबर ने व्यक्त किया।