logo

पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न, शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से एसपी ने की चर्चा 

नीमच। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज रविवार को प्रदेशभर के सभी थानों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा सामाजिक संगठन के पदाधिकारी से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी के अंतर्गत नीमच जिले के सभी थानों पर भी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ इस संवाद कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और निराकरण को लेकर भी विचार विमर्श किए गए शहर के कैंट थाना परिसर में रविवार को पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में शहर की सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। यह एक कोशिश है पुलिस और जनता के बीच के फासले को कम करने की। पूरे प्रदेश की हर थाना चौकी पर जनता से संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी अंकित जायसवाल ने कैंट थाने पर आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर शहर में कानून व्यवस्था और समस्याओं के बारे में मौजूद प्रतिनिधियों से खुली चर्चा की। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।  ऑपरेशन आई को लेकर एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पुलिस को किसी भी घटना के बारे में पता लगाने में बहुत महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष सहित मौजूद लोगों से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सुझाव दिया। बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण, बगीचे आदि स्थानों पर असामाजिक तत्वों के पर अंकुश, गुलाब गैंग, पुलिस गश्त और पुरानी वारदातों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों की बात सुनने के बाद पुलिस कप्तान ने जरूरी सुझाव सहित आवश्यक निर्देश दिए। ट्रैफिक सिग्नल को लेकर भी चर्चा हुई। आगामी महत्वपूर्ण त्योहार को शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से मनाने का आह्वान किया गया। गाइड लाइन पालन करने की बात भी पुलिस अधीक्षक ने रखी। इस दौरान गणमान्य नागरिकों द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल का फूल माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Top