logo

नापा संबधी शिकायतों के निराकरण को लेकर, नपा कार्यालय में हुई जन सुनवाई, 7 शिकायत प्राप्त, वार्ड 20 सड़क निर्माण का मुद्दा भी गर्माया, पार्षद प्रतिनिधि का हुवा घेराव

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा हर मंगलवार को प्रदेश सहित नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय में आम नागरिकों की समस्या निराकरण हेतु कलेक्टर के निर्देशन में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार की शिकायतों के त्वरित निराकरण भी किए जाते हैं परंतु मंगलवार को अधिक भीड़ होने के कारण अलग-अलग विभागों की शिकायत के निराकरण में समय लगने के चलते कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर आज सोमवार को नगर पालिका संबंधी शिकायतों के निराकरण के उद्देश्य से नीमच नगर पालिका कार्यालय सीएमओ कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नगर पालिका संबंधी शिकायतों को लेकर जन सुनवाई का आयोजन नीमच नगर पालिका कार्यालय में किया गया था जिसमें कुल सात शिकायतें नामांतरण बंगला बगीचा अतिक्रमण सहित सड़क निर्माण की प्राप्त हुई है कुछ में त्वरित निराकरण किए गए हैं और कुछ शिकायतों को आगामी समय में निराकृत करने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया है वही वार्ड नंबर 20 में भी विगत लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग का मामला भी इसी जनसुवाई में उठा है जिसमें परिषद में प्रस्ताव पास होने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिसको लेकर भी क्षेत्रवासियों द्वारा पार्षद प्रतिनिधि का घेराव किया गया था।सोमवार को कलेक्टर के निर्देश पर नपा कार्यालय में डूडा अधिकारी संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह तहसीलदार संजय मालवीय सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जनसुनवाई करते हुवे आम नागरिकों से रूबरू हुए और जनता की समस्या सुनी जिसमें 7 शिकायतकर्ता आज जनसुनवाई नगरपालिका में पहुंचे और शिकायत की जिसमें अतिक्रमण लीज नवीनीकरण पेंशन और सड़क निर्माण की समस्या शामिल है। नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी ने भी नगर पालिका जनसुनवाई में शिकायत की ओर कहां की मेरे वार्ड के अंतर्गत कमल चौक के पूछे मीना बाजार वाली सड़क बनाने के लिए लंबे समय से आवेदन दे रखा है जिसे नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा स्वीकृत नहीं किया जा रहा है संयुक्त कलेक्टर ने अधिकारियों को सड़क निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए,वहीं कर्मचारियों को फटकार लगाई और कार्य जल्द पूरा करने की बात कही,नगर पालिका की जनसुनवाई के पीछे कलेक्टर दिनेश जैन का यही उद्देश्य है कि आम जनता किसी भी प्रकार से परेशान ना हो आम जनता की समस्याओं का निराकरण कैसे बेहतर हो इसको लेकर अलग-अलग प्रकार से नवाचार करते हुए नगर पालिका में भी जनसुनवाई प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

Top