नीमच। जिले की ग्राम पंचायत बामनबड़ी में फर्जी पट्टे के आधार पर शासकीय मांगलिक भवन की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई कर मांगलिक भवन को मुक्त करने की मांग की, दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बामनबड़ी में ग्राम पंचायत द्वारा आबादी ग्राम होने के कारण ग्राम वासियों की सुविधा हेतु मांगलिक भवन की भूमि सर्वे नंबर 127 /538 रकबा 0.01700 हैक्टेयर सुरक्षित रखी गई जिस पर ग्राम वासियों ने निजी व्यय से बाउंड्री वॉल बनाकर उसकी सुरक्षा की गई परंतु उसमें से 40 बाय 30 अर्थात 1200 वर्ग फीट भूमि पर ग्राम बामनबड़ी निवासी हंसमुख पिता लक्ष्मी नारायण सुथार द्वारा भूतपूर्व सरपंच एवं सचिव से वर्ष 2019 में गांव ठान में भूमि स्वामी अधिकारों पर ग्रह स्थल हेतु दिए जाने का प्रमाण पत्र के तहत फर्जी पट्टा प्राप्त कर स्वयं को वर्णित शासकीय भूमि का पट्टाधारी मलिक बताया जा रहा है जबकि सरपंच सचिव द्वारा कोई भी पट्टा वर्ष 2019 में उक्त भूमि सर्वे नंबर पर हसमुख पिता लक्ष्मी नारायण सुथार को जारी नहीं किया गया है कई बार ग्राम पंचायत ने अवैध अतिक्रमण हटाने बाबत सूचना पत्र जारी किए हैं परंतु हंसमुख पिता लक्ष्मी नारायण सुथार द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है जबकि ग्राम बामन बड़ी में पंचायत में भी हसमुख सुथार के नाम का कोई भी रिकॉर्ड पट्टानामा नहीं है इसके अलावा फर्जी पट्टे में उल्लेखित चतुर सीमा एवं अतिक्रमण किए गए भूखंड की चतुर सीमा भिन्न है वही अतिक्रमण कर्ता हंसमुख पिता लक्ष्मी नारायण सुथार एवं उनके पिता लक्ष्मी नारायण सुथार के पास ग्राम बामन बड़ी आबादी की भूमि में आवासीय पक्का मकान स्थित है जिसमें परिवार सहित वे लोग निवास करते हैं परंतु ताकत व बल के आधार पर उनके द्वारा शासकीय मांगलिक भवन की भूमि पर अतिक्रमण कर फर्जी पट्टा बनाया गया है और शासकीय मांगलिक भवन की भूमि को हड़पने की नीयत से उस पर कब्जा किया जा रहा है उक्त मामले को लेकर भी कई शिकायतें संबंधित विभाग कलेक्टर एवं संबंधित थाने पर की गई है और मामले का वाद भी न्यायालय में दायर किया गया है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम बामन बड़ी में स्थित शासकीय मांगलिक भवन गांव वासियों के सुविधा के लिए बनाया गया था जिस पर से अतिक्रमणकर्ता हंसमुख पिता लक्ष्मी नारायण सुथार का अतिक्रमण हटाकर उक्त मांगलिक भवन को मुक्त कराया जाए, ज्ञापन सौंपने के दौरान नोंदराम गायरी कन्हैया लाल,रामलाल गिरी कमल सुथार सोहनलाल सुथार सहित अन्य मौजूद रहे।