logo

किसानों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण की मांग भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। किसानो की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को सौंपा,जिसमें विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गेहूं खरीदी 2700 प्रति क्विंटल पर करने की जो बात कही गई उस पर अमल करने की मांग की , बेमौसम बारिश की वजह से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को आरबीसी 6/4 के तहत राहत राशि प्रदान की जावे एवं फसल बीमा दिलवाया जाए जिसमें विशेष कर इसबगोल और अफीम की फसल में ज्यादा नुकसान हुआ है।, वर्तमान में बहुत सी उपजों का भाव समर्थन मूल्य से नीचे बिक रहा है कोई भी उपज समर्थन मूल्य से नीचे ना बिके , ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।ज्ञापन सौंपने के दौरान संभाग के उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर ,जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र धाकड़ जिला मंत्री विष्णु प्रसाद नागदा जिला उपाध्यक्ष हरी विलास पाटीदार जमनालाल पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार जिला जैविक प्रमुख रामगोपाल धाकड़ जिला कार्यकारिणी राधेश्याम धाकड़ अमृत लाल पाटीदार तहसील मंत्री कैलाश चंद पाटीदार आदि कई किसान उपस्थित थे।

Top