logo

जिले में गौंवश के विरूद्ध बढते आपराधिक कार्यों पर रोकथाम एवं आपराधियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मांग, गौशाला उत्थान संघ ने सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले में गौंवश के विरूद्ध बढते हुए आपराधिक कार्यों पर रोकथाम एवं आपराधियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को गो एवं गौशाला उत्थान संघ द्वारा एसपी के नाम एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें बताया कि नीमच जिले में गौवंश के वध हेतु उनके विरूद्ध निरंतर बडती कुरता एवं उनकी तस्करी बड़ती जा रही है तथा पुलिस विभाग द्वारा आपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही न करने के कारण गौंवश आपराधियों का मनोबल काफी बड़ गया है,इसी तारतम्य में दिनांक 04.03.2024 को सिंगोली में गौवंश से भरा हुआ वाहन मिला जिसमें गौवंशपरिवहन हेतु नियमों को तांक में रखकर भारी संख्या में वाहन में ठूस-ठूस कर गौंवश को भर रखा था तथा मौंके से आरोपी फरार भी हो गये, इस तरह की घटनायें आये दिन नीमच जिले में हो रही है तथा आरोपीयों के निशाने पर गौ रक्षक दल भी है, पुलिस द्वारा विगत दो वर्षों में जितने भी गौंवश संबंधित अपराधो में जो वाहन जप्त किये गये है, उन वाहनो के संबंध में राजसात की कार्यवाही भी नहीं हुई है तथाआरोपीयो द्वारा जप्त वाहनो को न्यायालय से सुपुर्दगी में लेकर उन्ही वाहनो को लेकर पुनःगौवंश की तस्करी प्रारंभ कर देंते है इसलिए यह भी आवश्यक है कि विगत दो वर्षों में जितने भी वाहन जप्त किये गये है उन वाहनो पर तुरंत राजसात की कार्यवाही की जावें।भारतीय समाज को गौंवश को ईश्वर की तरह पूजता है और उस में श्रद्धा रखता है ऐसी स्थिति में उनके विरूद्ध बड़ते अपराध के कारण नीमच जिले में जनता में काफी रोष उत्पन्न हो रहा है यदि गौंवश के विरूद्ध हो रहे है अपराधो पर अंकुश नहीं लगता है तो नीमच जिले की जनता के साथ मिलकर जितने भी गौं सेवा दल नीमच में कार्य कर रहे है आंदोलन करना पड़ेगा।ज्ञापन में मांग की गई कि गौवंश के विरूद्ध हो रहे तस्करी एवं अपराधो पर तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जावे एवं ऐसे अपराधों में सम्मिलित वाहनों पर राजसात की कार्यवाही की तुरंत प्रभाव से की जावे।

Top