नीमच। नीमच जिला चिकित्सालय साइकिल स्टैंड ठेकेदार और उनके कर्मचारियों द्वारा जिला चिकित्सालय में महज आधे घंटे के लिए आने वाले मरीजों व परिजनों से भी अधिक राशि वसूलने का क्रम निरंतर जारी है उक्त मामले को नीमच पत्रिका द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसके बाद नीमच जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा रोगी कल्याण समिति के माध्यम से यहां रेट लिस्ट चस्पा की गई है जिसमें साइकिल स्टैंड पर साइकिल खड़ी करने के लिए 2 रु मोटरसाइकिल और स्कूटर खड़ा करने के लिए 5 रु एवं कार व अन्य भारी वाहन पार्किंग के लिए 10 रु निर्धारित किए गए हैं परंतु मंगलवार को जब उक्त मामले में पुष्टि की गई तो पता चला कि जिला चिकित्सालय में साइकिल स्टैंड के ठेकेदार व कर्मचारियों द्वारा मोटरसाइकिल के 10 रु वसूले जा रहे हैं जबकि जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर और ओपीडी में आधे घंटे और 1 घंटे के लिए ही मरीज व परिजन उपचार हेतु आते हैं और रेट लिस्ट पर मोटरसाइकिल एवं स्कूटर पार्किंग के मंत्र 5 रु चस्पा किए गए हैं। बावजूद उसके साइकिल स्टैंड कर्मचारियों द्वारा अधिक राशि वसूली जा रही है इस संदर्भ में बरुखेड़ा निवासी रमेश नामक व्यक्ति से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वह आज मंगलवार को उनकी पत्नी का उपचार करने के लिए नीमच जिला चिकित्सालय आए थे जहां साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा उनसे वाहन पार्किंग के 10रु लिए गए और पर्ची पर किसी भी प्रकार की राशि अंकित नहीं की गई है इसी प्रकार दुलाखेड़ा निवासी प्रेमचंद भामी ने बताया कि वह खुद बीमार है जिसको लेकर वहां उपचार के लिए जिला अस्पताल आया था उसे भी साइकिल स्टैंड कर्मचारियों द्वारा रसीद काट कर दी गई और 10रु की वसूली की गई, नीमच सिटी निवासी विकास पहाड़िया अपने परिजन को लेकर जिला अस्पताल में चेकअप के लिए आया था जिससे भी 10 वसूले गए जबकि पर्ची पर किसी भी प्रकार की राशि अंकित नहीं है इसी प्रकार मनासा तहसील के ग्राम डोरिया खेड़ी से तूफान सिंह नामक मरीज जिला अस्पताल आया है जिसे खून की कमी बताई गई है और विगत तीन दिनों से वह नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती है परंतु उससे 20रु वाहन पार्किंग के लिए गए हैं इसके अतिरिक्त यदि कोई परिजन उसे मिलने आते हैं ओर रात भर रुकता है तो उनसे भी पार्किंग के 20 वसूलेजा रहे हैं साइकिल स्टंट कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त सभी को दी गई पर्ची में किसी भी प्रकार की राशि अंकित नहीं है मरीजो व परिजनों ने यह भी बताया कि हमने उनसे कहा कि हम तो 10 या 15 मिनट में इलाज करा कर चले जाएंगे परंतु बावजूद उसके साइकिल स्टैंड कर्मचारी नहीं मानते और रसीद फाड़ कर हाथ में दे देते हैं ओर 10 रु लेते है। इस संदर्भ में जब सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति द्वारा जो लिस्ट वाहन पार्किंग के लिए लगाई गई है उसके अनुरूप साइकिल स्टैंड कर्मचारियों द्वारा अधिक राशि वसूली जा रही है तो उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे और यदि कोई लिखित शिकायत हमें प्राप्त होती है तो उस पर भी अनुशात्मक कार्यवाही की जाएगी।