logo

प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सकों पर लगाए लापरवाही और रुपयों की मांग के आरोप, सूचना पर पुलिस पहुँची मोके पर मामला किया शांत, ड्यूटी चिकित्सकों को जारी हुवा शोकाज नोटिस

नीमच। हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले नीमच जिला चिकित्सालय में बुधवार को फिर एक बार हंगामा खड़ा हो गया,यहां बीते 4 दिन से भर्ती एक महिला के नवजात शिशु की बुधवार सुबह प्रसव के दौरान मौत हो गई,इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया गया,वहीं परिजनों ने उक्त मामले में चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही और रुपए मांगने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। नीमच जिला चिकित्सालय में पीड़ित महिला के परिजन भाई शाहरुख पिता इकबाल निवासी बघाना ने आरोप लगाते हुए जानकारी दी कि उसकी बहन मीनू पति कालू खान उम्र 22 वर्ष जो की निम्बाहेड़ा की निवासी हैऔर वर्तमान में डिलीवरी के लिए उसे पीहर नीमच लाया गया था और चार दिन पूर्व प्रसव पीड़ा के चलते उसे नीमच जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड में भर्ती किया गया था,जहां बुधवार सुबह 4:00 बजे तक यहां मौजूद चिकित्सक डॉ मंजू ,डॉक्टर लाड धाकड़ ओर डॉक्टर निकिता द्वारा बच्चे के जन्म के पूर्व उसे स्वस्थ बताया गया और बच्चों के गले में आटी होना भी बताया गया साथ ही यह भी कहा गया कि डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगी हमें 15 हजार रु दे दो,परिजन शाहरुख ने आरोप लगाए हैं कि हमने रुपए देने के लिए चिकित्सकों को कहा कि वह लोग डिलीवरी करवा दे उसके बाद हम उन्हें खुशी से रुपए दे देंगे जब हमने रुपए नहीं दिए तो उन्होंने इलाज में लापरवाही की, जिसके बाद 8:00 बजे के लगभग मौजूद महिला चिकित्सकों ने डिलीवरी के दौरान मरे हुए बच्चे के जन्म होने की बात कही,परिजन शाहरुख ने आरोप लगाए हैं कि हमने चिकित्सकों को रुपए नहीं दिए इस कारण से उन्होंने इलाज में लापरवाही की है और एक नवजात की मौत हो गई है  परिजनों ने चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है। उक्त मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है इस मामले में ड्यूटी चिकित्सको को शोकाज नोटिस जारी किए गए हैं और पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इस संदर्भ में डॉक्टर लाड़ धाकड़ से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उनका यह कहना था कि मैं ड्यूटी पर नहीं थी डिलीवरी कराने का कार्य स्टाफ का होता है मुझे तो सीजर के लिए ही बुलाया जाता है परिजनों द्वारा मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है।उन्होने मुझे देखा भी नही ओर परिजन मुझे जानते ही नही।

 

Top