नीमच। नीमच जिले की मनासा विधानसभा रामपुरा कस्बे के ग्रामीण बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मनासा विधायक माधव मारू पर आरोप लगाते हुए माधव मारू के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए,साथ ही आरोप लगाए हैं कि मनासा विधायक के लोगो द्वारा हमारी कब्जे की भूमि पर जबरन कब्जा करलिया गया है और हमें भूमिहीन कर दिया गया है अब हमारे सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है ग्रामीणों ने उनके कब्जे की भूमि वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र भी कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर राजेंश शाह को सोपा है जीसमें बताया गया कि मनासा विधानसभा की रामपुर कस्बे में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 200 रकबा नंबर 61.200 की भूमि पर हमारे पूर्वजो का वर्ष 1971 से पहले का कब्जा है और उक्त भूमि पर 75 परिवार खेती कर फसल उगाते आ रहे हैं भूमि की सुरक्षा हम लोगों के द्वारा खंबा लगाकर तार फेंसिंग कर की गई थी जिस पर मनासा विधायक के इशारे पर उन्हीं के लोगो कैलाश पिता किशनलाल पंजाबी निवासी रामपुर और उनके अन्य साथियों द्वारा हमारे द्वारा लगाई गई खेत की बाउंड्री और तार फेंसिंग को तोड़ दिया गया और हमारे हिस्से की जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया और हमें भूमि से बेदखल कर दिया गया है, जबकि भूमि वर्षों से हमारे कब्जे में है और शासन का अर्थ दंड भी हम लोगों द्वारा निरंतर जमा कराया जा रहा है इस भूमि को वर्तमान में उद्योग विभाग मध्य प्रदेश शासन के नाम दर्ज की गई है अब इस जमीन पर उच्च भूमिया एवं पूंजीपति लोगों की निगाहें गड़ी है जिनके द्वारा इस भूमि को हड़पने की साजिश की जा रही है हमारे हिस्से की जमीन को पूंजीपति एवं नेतागढ़ लघु उद्योग के माध्यम से हड़पकर कई गुना कीमत पर हस्तांतरण कर रहे हैं जो कि हम गरीबों के साथ खिलवाड़ है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त भूमि से पूंजीपति एवं भूमाफियाओं का कब्जा हटाकर पुनः जमीन हमें दी जाए, अन्यथा आने वाले समय में सभी ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे भूमि नहीं मिलने की दशा में हमारे समक्ष आत्महत्या के सिवाय और कोई चारा नहीं रहेगा। ज्ञापन सपना के दौरान कई महिलाएं वहां मौजूद अधिकारियों के पैरों में गिर गई और न्याय की गुहार लगाई।