logo

ट्रैफिक सिग्नल चालू करने कवायद हुई शुरू, यातायात में बाधित अतिक्रमण को भी हटाया,

नीमच। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसंवाद में ट्रैफिक को सुधारने हेतु नवाचार के संबंध में जो वादे किये गये थे उसमें से फुट मार्केट चौराहा पर बंद पडे ट्रेफिक सिंग्नल को प्रारंभ करने की पहल में सुश्री सोनू बड़गुर्जर थाना प्रभारी यातायात एवं यातायात टीम द्वारा फुट मार्केट पर लगे ट्रैफिक सिंग्नल के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया है।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर की जनता को ट्रैफिक सिग्नल की सौगात भी दी गई। ट्रैफिक सिग्नल की टेक्निकल समस्या को दूर किया जाकर ट्रैफिक सिंग्नल प्रारंभ किया जायेगा ताकि शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों जो बगैर किसी अनुशासन के अपने वाहन तेजगति से लेकर शहर के मुख्य मार्गों में प्रवेश नही कर पायेगें। ट्रेफिक सिंग्नल प्रारंभ होने से वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने हेतु उन पर सिग्नल नामक लगाम लगाई जा सकेगी जिससे शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी,बतादे की पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 20.02.24 से आज दिनांक तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जिसमें तेजगति वाहन चालको, मोबाईल से बात करने वाले वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट वाहन चालको, बिना हेलमेट चालको, यातायात संकेतो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों,अमानक नम्बर प्लेट वाहन चालाकों एवं अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 968 चालान बनाये जाकर 454900/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।इसके साथ यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वाहन चलाते से समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करें । वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करते पाये जाने पर कोर्ट की कार्यवाही की जायेगी जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड से दण्डित करने के पश्चात ही अपने वाहन को छुड़ाया जा सकेगा।

Top