logo

नपा का बजट सम्मेलन चढ़ा हंगामे की भेंट, 3 घण्टे  में पार्षदो ने विकास कार्य, कर्मचारियों की शिकायत ओर अन्य मुद्दों पर की बहस, बजट प्रसात्व शुरू होने से पहले उठ कर चले गए पार्षद, बजट पर असंजस की स्थिति

नीमच। गुरुवार 7 मार्च को नगर पालिका द्वारा बजट सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमे 2 अरब 74 करोड़,93 लाख 64 हजार 889 रुपए का बजट पेश किया जाना था, बजट में एक और तीन करोड़ से ज्यादा की बचत बताई जा रही थी,तो दूसरी और योजना क्र. 34-36 के विवादित भूखंडों की राशि लौटाने 50 लाख रुपए की राशि का प्रावधान भी रखा गया था,हालांकि बजट में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है आखिर कैसे राशि लौटाई जाएगी,इस बात को लेकर पार्षदों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी इसके अलावा पहली बार ऐसा हो रहा था कि बजट सम्मेलन में बजट के अलावा 9 अन्य प्रस्तावों को भी चर्चा के लिए लाया गया था जिसका कारण लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने का बताया जा रहा है। परंतु हालत यह रहे की जो बजट सत्र प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होना था वह सीएमओ के लेट आने के कारण 11:30 बजे प्रारंभ हुआ और बजट सत्र के बजट प्रस्ताव पढ़ने के पूर्व पार्षदों ने अपनी अपनी समस्याएं वार्ड विकास कार्य और कर्मचारियों की शिकायतों का दौर प्रारंभ कर दिया इस दौरान कई बार अध्यक्ष और पार्षदों के बीच तीखी बहस भी हुई और यह क्रम तीन घंटे यानी कि दोपहर 1:30 तक चलता रहा दोपहर 1:30 बजे तक भी जिस कार्य के लिए परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया था वह कार्य यानी कि बजट सत्र प्रारंभ नहीं हो पाया और हंगामा के चलते अधिकतर पार्षद बैठक से उठकर चले गए वहीं भाजपा पार्षद दल के कुछ पार्षद जाते-जाते बजट के प्रस्ताव पास पास कहते हुए निकल गए परंतु बीजेपी और कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने इसी मामले में अपनी आपत्ति दर्ज कराई,ऐसे में बजट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दे की दोपहर 11:30 बजे नगर पालिका का बजट विशेष सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने परिषद हाल में प्रवेश होने के साथ ही मीडिया कर्मियों को लाइव कवरेज से मना कर दिया जिस पर कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति और हर गोविंद दीवान ने आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध किया और काफी समय तक लंबी बहस चली इसके बाद मीडिया का लाइव कवरेज बंद किया गया। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति ने अधिकारियों को निकम्मा कहकर परिषद में अनुपस्थित को लेकर आपत्ति दर्ज कराई योगेश प्रजापति ने और राकेश केलोरिया भाजपा पार्षद ने परिषद में अपनी बात रखते हुए कहा कि नीमच शहर की जमीन बिना बेच भी विकास कार्य किया जा सकते हैं इसके अतिरिक्त पार्षदों ने अपनी प्रोसिडिंग कर्मचारियों द्वारा नहीं लिखे जाने को लेकर भी जमकर विरोध दर्ज कराया, कांग्रेस पार्षद सुमित्रा पोरवाल नामांतरण मामले में रिश्वत लेकर नामांतरण करने के आरोप कर्मचारियों पर लगाए, पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोशी ने मेडिकल कॉलेज को दी जाने वाली चार हेक्टेयर भूमि की बजाए एक हेक्टेयर दिए जाने की बात रखी,जलकल सभापति छाया जायसवाल ने पूर्व में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा किए गए अवैध नल कनेक्शन पर कार्रवाई की बात कही, कांग्रेस पार्षद हरगोविंद दीवान ने मांगलिक भवन खुलवाने बंद लाइट चालू करवाने सड़कों के पेचवर्क बाउंड्री निर्माण एवं सड़कों के दोनों साइड के किनारे भरने सहित अन्य मामलों के मुद्दे उठाएं, भाजपा पार्षद वीरेंद्र पाटीदार ने प्राइवेट बस स्टैंड पुलिया पर सफाई और निर्माण के कार्य की बात कही, भाजपा पार्षद कविईश्वर ने विकास नगर में स्थित बगीचों पर वाहन पार्किंग और गेरेज बनाने पर कार्रवाई की मांग की, निर्दलीय पार्षद राजेश लालवानी ने नगर पालिका में करीब 60 कर्मचारियों पर आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि यह कर्मचारी काम नहीं करते हैं और हाजिरी भरने के साथ ही नगर पालिका से वेतन भी प्राप्त कर रहे हैं गुरुवार को हुई बैठक के दौरान भाजपा पार्षद किरण शर्मा और नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ के बीच तीखी बहस देखने को मिली भाजपा पार्षद किरण शर्मा ने वृंदावन कॉलोनी में विकास कार्यों साफ सफाई सहित रो हाउस के अलावा अन्य मुद्दे उठाएं साथ ही यह भी कहा कि जो कॉलोनी नगर पालिका के हैंडोवर नहीं हुई है उनमें भी नगर पालिका नामांतरण कर रही है और बिना अनुमति निर्माण कार्य चल रहे हैं उसपर रोक लगाई जाए, इसके अतिरिक्त खेत नंबर 12 से अवैध अतिक्रमण हटाने और सांवरिया जी नाले पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग भी किरण शर्मा द्वारा की गई, किरण शर्मा ने वर्ष 2023 24 के बजट का आय व्यय का ब्यौरा परिषद के समक्ष रखने की मांग की इसके अतिरिक्त किरण शर्मा ने नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों पर झूठ बोलने के आरोप भी लगाए, किरण शर्मा ने कहा कि नगर पालिका के स्थाई कर्मचारी अंबालाल मेघवाल फील्ड में होने का झूठा वादा करते हैं जबकि अंबालाल मेघवाल ने उनके इस आरोप को एक सिरे से नकार दिया

Top