logo

पंचायत के सहायक सचिव पर लगा धोखाधड़ी का आरोप


सिंगोली(निखिल रजनाती)।राजस्थान की सीमा से लगी ग्राम पंचायत धारड़ी में इन दिनों एक अजीबोगरीब मामला उजागर हुआ है जिसमें पंचायत के सहायक सचिव पर पंचायत के ही कुछ जीवित महिला-पुरुषों को रिकॉर्ड में मृत घोषित कर मध्यप्रदेश सरकार की सम्बल योजना के अंतर्गत लाखों रुपये आहरित कर जालसाजी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्रभावित पक्ष द्वारा तहसीलदार सिंगोली के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही करने की माँग की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत धारड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लाडपुरा निवासी शांतिबाई पति मेघराज रेगर ने पंचायत के सहायक सचिव कालूराम रेगर पर धोखाधड़ी एवं जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए 07 जनवरी 2022 शुक्रवार को तहसीलदार सिंगोली के समक्ष प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र में बताया कि प्रार्थिया के नाम से मध्यप्रदेश सरकार की सम्बल योजना का कार्ड बना हुआ है और वह जीवित होकर अनपढ़ है जिसे रिकॉर्ड में मृत बताकर सम्बल योजना के तहत दो लाख रुपये आहरित करके धोखाधड़ी कर हड़प कर लिए हैं उक्त जानकारी महिला को गाँव में चल रही बातों से मिली और सत्यता की जाँच करने पर पता चला कि सम्बल योजना की पोर्टल सूची में देखा तो ज्ञात हुआ कि उस महिला को मृत घोषित कर दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और उक्त स्वीकृत की गई राशि को सहायक सचिव ने अपने सम्बन्धी के खाते में जमा कर दी गई है जो कि जाँच का विषय है।तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र में महिला ने बताया कि मृत घोषित कर जो राशि आहरित की गई है उस राशि को सहायक सचिव रेगर ने जालसाजी करके अपने ही किसी रिश्तेदार के खाते में जमा कर दी है अतः जालसाजी व धोखाधड़ी करके गलत तरीके से मृत बताकर रुपये ऐंठने पर जाँच करवाकर आरोपी सहायक सचिव कालूराम रेगर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की माँग की है।जानकर सूत्रों ने बताया कि आरोपी सहायक सचिव द्वारा अपनी पंचायत में निवास कर रहे 7-8 व्यक्तियों के साथ किया गया है जो कि जीवित होते हुए भी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिए गए हैं और 8 में से 1 व्यक्ति तो दूसरी पंचायत का निवासी बताया जा रहा है।सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत धारड़ी में की गई जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में पंचायत के भाजपा अध्यक्ष दिनेश धाकड़ ने क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को भी एक शिकायती पत्र लिखकर जाँच करवाकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

Top