logo

पटवारी ने गलती से पोर्टल पर जिंदा व्यक्ति को बताया म्रत, योजना से वंचित पीड़ित ने जिंदा होने का दिया प्रमाण, पीएम किसान योजना पोर्टल के अंतर्गत हुई थी गड़बड़ी,

नीमच। नीमच में पी एम किसान योजना के पोर्टल के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक जिंदा व्यक्ति को पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया और फिर जिंदा भी घोषित कर दिया,जिसके बाद उसने अधिकारियों का आभार माना,जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में कोराना कॉल में मांगीलाल पिता उकारलाल निवासी ग्राम केलुखेड़ा को पी एम किसान योजना के अंतर्गत मोजा पटवारी की गलती से शासकीय पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया था जिससे उसको योजना का लाभ मिलना बंद हो गया था और कई बार तहसील के चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित मांगीलाल ने जनसुनवाई में एडीएम नेहा मीना को आवेदन देकर अवगत करवाया ओर अपने जिंदा होने का प्रमाण दिया,जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुवे संजीव कुमार नायर डाटा प्रभारी को एडीएम द्वरा निर्देश दिए गए जिस पर श्री नायर ने पी एम किसान योजना शासकीय विभागीय पोर्टल पर म्रतक को जीवित एक्टिव किया और जीवित एक्टिव होते ही फरवरी माह में मांगीलाल के खाते में पी एम किसान योजना के अंतर्गत दो हजार की राशि जमा हो गई! जब मांगीलाल को पी एम किसान योजना में मृतक से जीवत पोर्टल पर साबित होने ओर योजना की राशि मिली तो उसने अपर कलेक्टर नेहा मीना का आभार माना ओर बधाई पत्र एवं फूलमाला भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही संजीव कुमार नायर डाटा प्रभारी का भी फूल माला पहना कर धन्यवाद और स्वागत भी किया !इस मामले में संजीव कुमार नायर ने बताया की मांगीलाल जीवित था पर पी एम किसान योजना शासकीय पोर्टल गलती से मृत घोषित कर दिया था नियम अनुसार वर्ष 2021 के बाद की योजना अनुसार उनके खाते में प्रयास कर राशि जमा की जावेगी!इस मामले में अपर कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि जन सुनवाई में मांगीलाल ने आवेदन प्रस्तुत किया था की में जिंदा हु और पी एम किसान योजना के पोर्टल मृत घोषित कर दिया गया है मामला मेरे संज्ञान में आते ही डाटा प्रभारी को निर्देश दिए पोर्टल पर सुधार कर जीवित दर्ज कर दिया गया है और मांगीलाल को योजना के तहत 16 वी किस्त की राशि भी खाते में जमा कर दी गई है।

Top