logo

तृतीय वर्ग न्यायिक कर्मचारी संघ के चुनाव रविवार को, अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में, जिले के 119 कर्मचारी करेंगे मतदान

नीमच। न्यायिक प्रक्रिया के तहत हर 3 वर्ष में तृतीय न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु जिले के समस्त तृतीय कर्मचारी अपने अध्यक्ष का चुनाव मतदान प्रक्रिया के माध्यम से करते हैं और नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन करता है इसी कड़ी में नीमच जिले में भी तृतीय वर्ग न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु मतदान चुनाव प्रक्रिया 10 मार्च रविवार को नीमच न्यायालय परिसर में की जाएगी, इस मतदान प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनका चुनाव नीमच जिले के 119 न्यायिक तृतीय वर्ग कर्मचारी मतदान कर करेंगे, उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रत्याशी महेश कुमार जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि हर तीन वर्ष में न्यायिक प्रक्रिया के तहत तृतीय वर्ग न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कराए जाते है जिसको लेकर इस वर्ष भी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव किया जाना है इस बार अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी संदीप गोठवाल जयकुमार पांडे और महेश कुमार जांगड़े चुनावी मैदान में है जिनका चुनाव रविवार को मतदान प्रक्रिया से किया जाएगा।इस मतदान प्रक्रिया में नीमच जिले के 119 न्यायिक तृतीय वर्ग कर्मचारी अपने अध्यक्ष का चुनाव मतदान प्रक्रिया से करेंगे।6 मार्च तक फार्म उठाने की तारीख तय की गई थी वहीं अब रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक अध्यक्ष पद हेतु मतदान कराए जाएंगे,12:30 बजे से मतगणना की जाएगी और सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को अध्यक्ष घोषित किया जाएगा, इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन करेगा।

Top