नीमच। शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें घर के बाहर रखी साइकिल को बदमाशों ने चुरा लिया उसके बाद उसे बेचकर नशे की लत पुरी की गई, उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब साइकिल मालिक द्वारा पूरे घटनाक्रम में बारीकी से परख की गई। जिसमें सामने आया कि नीमच शहर में संचालित कुछ मेडिकल पर नशा करने वाले लोगों को नशे के इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। उक्त पूरे मामले में नमो ग्रुप के युवा नेता रोशन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जैन कॉलोनी के निवासी हैं बीती देर श्याम उनके घर के बाहर से एक साइकिल चोरी हो गई थी जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि दो अज्ञात युवक उनके घर के बाहर से साइकिल चुरा कर ले गए हैं इसके बाद दोनों युवकों की पहचान और निवास स्थान का भी पता किया गया रोशन वर्मा अपने साथियों के साथ दोनों के निवास स्थान पर पहुंचा और उन्हें पड़कर अपनी साइकिल बरामद की इस पर अतिरिक्त एक जानकारी में रोशन वर्मा ने यह भी बताया कि हमने जब चोरों से चोरी के संदर्भ में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह नशे के आदी हैं और एकता कॉलोनी में निवासरत रानी नामक महिला इन लोगों को नशे की पुड़िया बेचती है और इन लोगों द्वारा नशे के इंजेक्शन मेडिकल से लिए जाते हैं जिसका दाम 120 रुपए है जब इस पूरे मामले में दोनों बदमाशों को नीमच शहर के टैगोर मार्ग सीआरपी चौराहा स्थित अरिहंत मेडिकल पर भेजो तो वहां मेडिकल संचालक द्वारा बिना पूछताछ किया इन्हें नशे के इंजेक्शन बेचे गए हैं इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को भी थाने लाया गया है पूरी कार्रवाई के बाद मेडिकल संचालक मौके से मेडिकल बंद कर फरार हो गया, इस घटनाक्रम में फरियादी रोशन वर्मा ने कैंट थाने पर शिकायत दर्ज करने के साथ ही एडीएम नेहा मीना तहसीलदार संजय मालवीय को भी मेडिकल पर बिकने वाले नशे के संदर्भ में जानकारी दी है और मेडिकल संचालकों पर कार्यवाही की मांग की। केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि फरियादी रोशन वर्मा ने थाने पर सूचना दी है कि उनके घर के बाहर से साइकिल चोरी हुई है उनकी शिकायत पर पुलिस ने करण उर्फ कन्नू निवासी एकता कॉलोनी एवं कान्हा जाटव निवासी बिहार गंज को पकड़ा है और उनके कब्जे से साइकिल भी बरामद की है पूरे मामले में इन्वेस्टिगेशन कर आगे की कार्यवाही की जारही।