logo

आगामी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान गतिविधि आरंभ, दिलाई शपथ

नीमच। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड नीमच नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन,नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम सीईओ जिला पंचायत गुरु प्रसाद  के निर्देशन में ग्वालटोली कृष्ण मंदिर के पास आंगनवाड़ी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान गतिविधि आरंभ कर सभी महिलाओं को अपने अपने मताधिकार के उपयोग हेतु जागरूक किया गया एवं सभी को मतदाता जागरूकता की दिलवाई गई, इस अवसर पर संस्था सचिव श्रीमती शशि परिहार एवं कार्य समन्वयक राजेंद्र सिंह चौहान श्रीमती दुर्गा दीवान मोनिका पासवान सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Top