logo

मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत नीमच विकास खण्ड के 76 हितग्राहियों 1.60 करोड़ रूपये से हुवे लाभान्वित

नीमच। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल योजना अन्तर्गत नीमच विकास खण्ड के 76 हितग्राहियों को 1.60 करोड़ रूपये से लाभांवित हेतु रविवार को कार्यक्रम जनपद पंचायत नीमच के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।जिसमें 72 हितग्राही को 2-2 लाख रूपये एवं 4 हितग्राही को 4-4 लाख प्रति हितग्राही से लाभांवित किया गया। जो शासन स्तर से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक ग्वालियर से किया जाकर लांभावित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्या श्रीमती मनीषा धाकड, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेश नागदा, उत्तर मण्डल अध्यक्ष दीपक नागदा, जनपद सदस्य रतनलाल मालावत,बालमुकुन्द पाटीदार, सरपंच संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्रम विभाग जिला अधिकारी सज्जनसिंह,जनपद पंचायत खण्ड पंचायत अधिकारी रोशनलाल मालवीय,शाखा प्रभारी अविनाश भंडारी,पीसीओ नरेन्द्र शर्मा,मनोहरलाल जीनगर एवं जनपद पंचायत स्टॉप, सरपंच,
सचिव एवं हितग्राही उपस्थित रहे है।

Top