नीमच।शहर के वार्ड क्रमांक 8 सांईनाथ नगर में मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर सोमवार को कालोनी वासी बड़ी संख्या में नगर पालिका कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने नगरपालिका कार्यालय का घेराव करते हुवे नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमे उन्होंने बताया कि सांईनाथनगर कॉलोनी बरूखेडा रोड पर स्थित है। जो कि वार्ड क्रमांक 8 में आती है और सन 1990 से कई परिवार निवासरत है सांईनाथ नगर कॉलोनी वासियों को कई समस्या निवास करने में हो रही है। जिसके अंतर्गत बिजली पोल सडक निमार्ण व पानी की किल्लत शामिल है। कई वर्षो के उपरांत भी इस समस्या की ओर किसी भी पार्षद नेता अध्यक्ष ने ध्यान नही दिया जिससे कॉलोनी में कॉफी समस्या एवं निवास करना दूभर हो गया है।समस्त कॉलोनीवासी मूलभूत सुविधा सड़क, पानी व बिजली की समस्या से कॉफी परेशान है वर्तमान में नपा अध्य्क्ष के सानिध्य में पूरे शहर में कॉफी विकास हो रहा है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधा सड़क पानी व बिजली का शीघ्र से शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान संजय शर्मा रमेश राठौड़ गुड्डू मालवीय यशोदा बाई रेखा शर्मा गोपाल प्रजापत पार्षद दुर्गा शंकर भील सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद रहे।