logo

एमएसपी की गारंटी को लेकर किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना, महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। एमएसपी की गारंटी को लेकर किसानों के समर्थन में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वरा नीमच कृषि उपज मंडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया, इस दौरान मौजूद कांग्रेस नेताओं ने किसानों के समर्थन में अपने-अपने उद्बोधन भी दिए, वहीं धरने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम मंडी सचिव को सोपा गया, जिसमें बताया गया कि भारत कृषि प्रधान देश है और देश की 70% आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है जिसकी आजीविका का साधन कृषि है तथा हमारी अर्थव्यवस्था भी कृषि से प्रभावित होती है जब मंडी में माल आता है तो शहर के बाजारों में रौनक आती है परंतु जब-जब हमारा अन्नदाता रात दिन धूप पानी ठंड में प्राकृतिक आपदा को सहन करते हुए बंपर पैदावार करता है और जब मंडी में माल लाता है तो उसे उसकी उपज की लागत मूल्य भी नहीं मिल पाती और वह कर्ज में डूब जाता है कर्ज अधिक होने के कारण कई किसान आत्महत्या तक कर लेते हैं वही दिन प्रतिदिन खाद बिजली डीजल पेट्रोल कृषि दवाइयां और मजदूरी के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं उस अनुपात में कृषि उपज के भाव नहीं मिल पाता ऐसी स्थिति में किसान शासन से यह मांग करता है कि उसे अपनी उपज का कम से कम समर्थन मूल्य तो मिलना ही चाहिए ताकि उसका घाटा ना हो परंतु सरकार ने एक और तो उद्योगपतियों को अपने उत्पादन का मनमाने भाव बढ़ने की छूट दे रखी है और दूसरी ओर सरकार हमारे अन्नदाताओं की उपज के समर्थन मूल्य नहीं दे पा रही है वर्तमान सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 27 रुपए तथा धान का 31 रुपए तय किया गया है और इस भाव से कम माल नहीं बिकना चाहिए, जिला कांग्रेस किसानों की इस मांग का समर्थन करती है दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि एमएसपी में 7 अनाज वाली फसले हैं धान गेहूं बाजरा मक्का ज्वार रागी एवं जो, 5 दाल चना अरहर मूंग उड़द और मसूर 7 ऑयल सीड मूंग सोयाबीन सरसों मूंगफली तिल काला तिल,4 अन्य फसले गन्ना कपास झूठ नारियल शामिल है।ओर किसान को एमएसपी की गारंटी चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, बृजेश सक्सेना, बृजेश मित्तल, गजेंद्र यादव, बबली तंवर ल,आशा सांभर,मोनू लोक्स,हिदायतुल्ला खान शाहिद अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

 

Top