logo

ईपीएस 95 संघर्ष समिति का राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी, धरना देकर पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। अपनी मांगों के निराकरण को लेकर ईपीएस 95 संघर्ष समिति के पेंशनरों का राष्ट्रव्यापी आंदोलन 5 मार्च से निरन्तर जारी है। जिसमें 5 मार्च को तहसील जिला मंडल प्रदेश क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सभाओं का आयोजन ईपीएस सदस्य व ईपीएस पेंशनर जागरूकता अभियान चलाए गए, इसके साथ ही सांसद विधायक और मंत्री गणों को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की गई, 7 मार्च को देश के सभी ईपीएस कार्यालय पर सत्याग्रह अनशन के साथ ज्ञापन व रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया, वहीं अब आज 11 मार्च सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया, जिसमें चार सूत्रीय मांगे रखी गई है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि न्यूनतम पेंशन 7500 +डीए दिया जाए, वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन लाभ दिया जाए, पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाए, नॉन ईपीएस सदस्यों को 5 हजार पेंशन दी जाए जैसी मांगे शामिल की गई।

Top