नीमच। जिले के रामपुरा तहसील स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 200 रकबा नंबर 1.200 भूमि के मामले को लेकर मंगलवार को रामपुरा के किसान ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उक्त भूमि को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौपा जिसमें बताया गया कि उक्त भूमि विगत 50 वर्षों से हमारे बुजुर्गों के हक की होकर उस पर हम 73 परिवार बंजर भूमि को खेती हर बनाते हुए खेती करते आ रहे हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं और शासन द्वारा विधिवत रूप से दंड लागान भी जमा हमारे द्वारा कराया गया है जिसकी रसीद भी हमें प्राप्त हुई है उक्त भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में कब्जा दर्ज होकर लगान जमा करने की जानकारी भी विभागों में मौजूद है 1971 से यह भूमि राजस्व रिकॉर्ड में हमारे कब्जे में दर्ज है शासन द्वारा प्रयुक्त भूमि को उद्योग विभाग में उद्योग हेतु प्रदान की गई है परंतु आज दिनांक तक उक्त भूमि पर कोई उद्योग नहीं लगा है विगत 6 दिन पूर्व रामपुर नगर में भूमाफिया गोविंद सोनी पिता चांदमल सोनी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुरा एवं कैलाश पिता किशन लाल चांदना द्वारा बलपूर्वक हमारी भूमि पर रातों-रात कब्जा कर लिया गया और यहां लगी तार फेंसिंग भी तोड़ दी गई दिए गए ज्ञापन में पीड़ितों ने भू माफियाओं के कब्जे से जमीन छुड़ाकर पुनः उन्हें प्रदान करने की मांग की है ज्ञापन सोपने के दौरान मोहनलाल लक्ष्मी नारायण तेजकरण मीराबाई गुड्डी बाई परमानंद नंदू बाई रेखा बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद रहे।