logo

36 बी कॉलोनी वासियों ने  मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान वार्ड नंबर 11, 36 बी कॉलोनी के रहवासी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन को एक आवेदन सौपा। जिसमें बताया कि 36 बी कॉलोनी 37 वर्षों पहले नगर पालिका नीमच द्वारा आवंटित की गई थी। परंतु 37 वर्षों बाद भी कॉलोनीवासी मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, नाली, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं से वंचित हैं। नगर पालिका द्वारा कॉलोनी वासियों से विकास शुल्क अन्य प्रकार के शुल्क लेने के बाद भी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में बनी सड़कों के बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। कॉलोनी में विद्यालय भी है जिससे छोटे-छोटे बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी होती हैं। 36 बी कॉलोनी के पीछे ही बोहरा कॉलोनी होने से उक्त मार्ग पर आवागमन भी ज्यादा होता है। कॉलोनी वासियों के मकान के आसपास नालियों का गंदा पानी भी  इकट्ठा हो जाता है। जिससे मच्छर, गंदगी व अन्य बीमारियां फैल रही है। कॉलोनी वासियों का घरों में रहना बड़ा मुश्किल हो रहा है। 36 बी कॉलोनी निवासियों ने पूर्व में भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के निराकरण को लेकर नगर पालिका व जिला प्रशासन को अवगत करवाया व आवेदन दिए, परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई। कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त यदि कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन करवाना होता है तो उन्हें 35 से 40 हजार रुपए देने पड़ते हैं और विद्युत विभाग उक्त कॉलोनी को अवैध कॉलोनी बताकर अधिक राशि वसूलता है जिसका भी निराकरण किया जाए।आवेदन देने के दौरान वार्ड नंबर 11 के पार्षद भारत अहीर, पुष्कर नागदा, राकेश यादव, प्रकाश रावत, लालचंद कोठीफोडा, शीला बुला, सुरेश बुला, विमल मेहरा, जाफर अली बोहरा, बिहारी लाल भटनागर, सुनील जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

Top