logo

सुविधा गृह निर्माण संस्था से भूखंड दिलाने एवं सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने की मांग, पीड़ितों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। सुविधा गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित नीमच से भूखंड दिलाने तथा मुख्य सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर सुविधा गृह निर्माण के अन्य सदस्यों द्वारा मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा गया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह सभी सुविधा गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के सदस्य हैं उनके द्वारा संस्था ने अंश पूंजी जमा की गई है तथा भूखंड के पेटे अग्रिम राशि भी जमा को हुई है संस्था के अध्यक्ष व पदाधिकारी सदस्यों को अपने अधिकार अनुसार भूखंड नहीं देना चाहते तथा राशि को हड़प लेना चाहते हैं और पदाधिकारी द्वारा संस्था के सदस्यों को बिना जानकारी दिए अन्य व्यक्तियों को अवैध रूप से सदस्य बनाकर उन्हें भखण्ड ऊंचे दामों में बेचने की प्रक्रिया की जा रही है सहकारी संस्था के द्वारा नियमों के अनुसार संस्था का संचालन नहीं किया जा रहा है इस संबंध में रजिस्टर सहकारी संस्था नीमच को आदेशित किया जाकर सभी सदस्य जिनका पूर्व में पंजीयन हो चुका है तथा अग्रिम राशि जमा हो चुकी है उन्हें भूखंड दिलाई जाए,संस्था के द्वारा जिन सदस्यों की अवैध रूप से सदस्यता समाप्त की गई है उन्हें पुनः बहाल किया जाए एवं संस्था के दोषी उच्च पद पर बैठे सदस्यों को हटाया जाए, ज्ञापन सौंपने के दौरान ओमप्रकाश शर्मा जगदीश व्यास मधुसूदन भट्ट विमल शर्मा गौरव त्रिपाठी दिलीप शर्मा राजेश शर्मा जगदीश शर्मा मुकेश भट्ट अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे।

Top