logo

शिक्षा विभाग में 12 माह के लिए हुई आईसीटी लैब कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्ती, अब 8 माह में सेवाएं  समाप्ति के आदेश हुवे जारी, जिले के कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विभिन्न जिलों में प्रथम चरण 2023 के 2590 आईसीटी स्कूल कंप्यूटर लैब स्थापित की गई है एवं सभी कंप्यूटर लैब में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों को जीएफएमएस पोर्टल द्वारा स्कोर कोड के आधार पर विमर्श पोर्टल पर नियुक्ति दी गई थी यह नियुक्तियां 12 माह की अवधि के लिए थी परंतु वर्तमान में आठ माह की अवधि के बाद ही उपरोक्त पदों की सेवाएं समाप्ति के आदेश जारी कर दिये गए। जिसको लेकर प्रदेश सहित नीमच जिले के करीब 70 से अधिक कंप्यूटर स्ट्रक्चर का भविष्य खतरे में है उक्त मामले को लेकर कंप्यूटर स्ट्रक्चर ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा है जिसमें बताया गया कि लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आईसीटी स्कूल कंप्यूटर के आदेश अनुसार लैब इंस्ट्रक्टर को ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी कार्य करने एवं लैब के पद पर रखरखाव के लिए नियुक्ति दी गई थी किंतु विभाग द्वारा 1 मार्च 2024 को समग्र शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश एवं लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की सेवाएं 31 मार्च के बाद समाप्ति के आदेश निकल गए हैं भारत सरकार के आदेश अनुसार लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा निर्धारित विभिन्न जिलों में प्रथम चरण में कुल 2590 आईसीटी स्कूल कंप्यूटर लैब स्थापित की गई एवं सभी कंप्यूटर लैब में कंप्यूटर में इंस्ट्रक्टर के पदों को जीएफएमएस पोर्टल द्वारा स्कोर कार्ड के आधार पर विमर्श पोर्टल पर नियुक्तियां दी गई। शुरुआत में विभाग द्वारा वर्ग 2 के हिसाब से मानदेय का निर्णय लिया गया एवं सभी इंस्ट्रक्टर की जॉइनिंग करवाई गई बाद में मानदेय जो 15000 प्रतिमा होना था वह 14 हजार दिया गया बिना किसी उचित कारण के 1000 प्रति माह कर दिया गया। जो कि अनुचित एवं एक बीटेक व एमसीए डिग्री धारी के लिए बहुत कम था बार-बार संबंधित जिला अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया परंतु कोई उचित निराकरण नहीं निकला कम मानदेय होने के बाद भी सभी इंस्ट्रक्टर द्वारा कंप्यूटर लैब का संचालन अपनी पूर्ण योग्यता के साथ किया गया दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मामले में वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही कंप्यूटर स्ट्रक्चर की सेवाएं निरंतर रखी जाए।

Top