नीमच। जिले की ग्राम पंचायत भरभड़िया के शासकीय तालाब में गांव के ही लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और तालाब की मिट्टी खोदकर उसका भराव किया जा रहा है जिसको लेकर पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र पाटीदार द्वारा बुधवार को कलेक्टर के समक्ष एक हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया है जिसमें पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र पाटीदार ने बताया कि ग्राम भरभडिया मे कई वर्षो पुराना एक तालाब है जिसमे गांव के ही मवेशी और आवारा मवेशी पानी पीकर अपना गुजर बसर करते है तथा मजदुरो ओर गांव मे क्रियाकर्म के बाद लोगो द्वारा उसी तालाब का उपयोग किया जाता है।ग्राम भरभडिया निवासी रघुवीर पिता बंशीलाल पाटीदार के द्वारा लम्बे समय से उक्त तालाब पर अतिक्रमण कर वहा दीवार बना ली गई है तथा उक्त तालाब से मिट्टी निकालकर अवैध खनन किया जा रहा है और तालाब से मिटटी बिना किसी अनुमति व पंचायत की अनुमति के बिना खनन किया गया है। उक्त मिटटी को बाडे के अंदर व कच्चा रास्ता बनाने में उपयोग किया गया है।अतिक्रमणकर्ता द्वारा तालाब के अन्दर ही बहुत बडा खडडा कर दिया गया है जिसमें पानी भर गया है तथा भविष्य में कोई भी अनहोनी घटना कारित हो सकती है क्योंकि तालाब में गहराई काफी बढ गयी है। गांव के लोगों द्वारा तालाब के अतिक्रमण को मुक्त करने को कहा गया लेकिन वह ताक़त व पैसो के बल पर जबरन उक्त तालाब पर दीवाल बनाकर अतिक्रमण कर रहा है,दिए गए ज्ञापन में मांग कि गई है कि ग्राम की आम जनता के हितों को देखते हुए तथा गरीबों के लिये उक्त तालाब से अतिक्रमण हटाने की तुरन्त कार्यवाही की जाए।यदि कार्यवाही नहीं होती है तो उक्त तालाब पर अन्य व्यक्तियो द्वारा अतिक्रमण किया जावेगा और धीरे धीरे तालाब ही मूल स्वरूप को खो देगा और तालाब दृश्यहीन हो जावेगा।