logo

कंजार्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी रहे नदारद,विधायक ने की कर्मचारी को निलंबित करने की मांग,तहसीलदार की उपस्थिति में बनाया पंचनामा

नीमच। रविवार को मनासा तहसील के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कंजार्डा आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में पदस्थ सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और अस्पताल लावारिस हालत में मिला। इस पर विधायक मारू ने नाराजगी जताई और कलेक्टर मयंक अग्रवाल व बीएमओ से दूरभाष पर चर्चा कर पदस्थ सभी कर्मचारियो को निलंबित करने की मांग की।कंजार्डा अस्पताल में डॉक्टर सुरेंद्र पटेल, स्टाफ नर्स सोना धाकड़ एवं स्टाफ नर्स रेखा कुलमोडिया पदस्थ है। लेकिन जब विधायक मारू कंजार्डा अस्पताल पहुचे तो वहां एक भी कर्मचारी उपस्थित नही था, अस्पताल का चेनल गेट लगा हुआ था ओर गेट पर ताला इस तरह लगा था जैसे ताला लगा हुआ हो लेकिन जब नायाब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी ने पास जाकर देखा तो ताला खुला हुआ था चेनल गेट खोलकर अंदर पहुचे तो स्टाफ रूम, जनरल वार्ड, ओपीडी सभी के ताले खुले थे और सामान लावारिस हालत अवस्था मे पाया गया। वही मनासा विधानसभा में दो पॉजिटिव मरीज भी मिले है। कंजार्डा स्वास्थ्य के केंद्र को कोविड के समय कंसेटेटर दिए गए थे लेकिन जब कंजार्डा अस्पताल निरीक्षण किया तो यहां आक्सीजन कंसेटेटर मशीने भी धूल खा रही थी। विधायक मारू ने इस पर अपनी नाराजगी दिखाई और कलेक्टर मयंक अग्रवाल को दूरभाष किया ओर पूरी स्तिथि से उन्हें अवगत कराते हुए पूरे स्टाफ को निलंबित करने के आदेश जारी करने की बात कही। उक्त मामले में विधायक मारू ने कहा  कोविड की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूरी सरकार ओर तमाम प्रशासनिक  अमला तैयारियां कर रहा है। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक ली जा रही। कही कोई उपकरण कम ना हो और हम कोविड की तीसरी लहर पर जीत हासिल करें लेकिन कंजार्डा अस्पताल में इतनी लापरवाही जहां तीन तीन कर्मचारी पदस्थ है एक कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहना चाहिए लेकिन पूरा अस्पताल लावारिस हालत में पड़ा है। कोविड को ध्यान में रखते हुए मै अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी भी अस्पताल, कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण कर सकता हु। काम मे लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जो भी कर्मचारी अनुपस्थित मिला उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही उक्त मामले में विधायक मारू के निर्देश पर तहसीलदार एमएल वर्मा ने मौके पर पंचनामा बनाया। उपस्थित ग्रामीणों ने अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ सख्त नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना था डॉक्टर सुरेंद्र पटेल ने अपना निजी क्लिनिक खोल रखा है यहां कभी कभी आते है। स्टाफ नर्स भी नदारत रहती है। पूरी पंचनामा रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग सीएचएमओ जिला नीमच ओर कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

Top