नीमच। जिला चिकित्सालय में रिक्त पदों की भर्ती की मांग को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है जिसमे जिला मुख्यालय नीमच के जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की भरपाई कर मरीज को राहत प्रदान करने की मांग की गई है ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2015 मैं जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर की शुरुआत हुई थी जिसको 4 करोड़ 90 लाख 91 हजार की लागत से बनाया गया था जब यह ट्रामा सेंटर बना था तब जन प्रतिनिधियों ने मरीजों को बेहतर सुविधा व मरीजों को रेफर नहीं करने जैसी सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था परंतु कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक रिक्त पड़े पदों की भरपाई के लिए किसी भी जन प्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और ना ही चिकित्सा विभाग ने और तो और ट्रामा सेंटर में घायल मरीजों को ट्रामा सेंटर के स्टाफ द्वारा मरहम पट्टी कर डॉक्टर नहीं होने का हवाला दिया जाकर रेफर कर दिया जाता है जिन संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों को शासन ने नियमित किया है वह भी पढ़ाई का बहाना कर अवकाश पर चले जाते है इस पर भी चिकित्सा अधिकारी या जन प्रतिनिधि व शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है पदों की भर्ती पर नजर डालें तो कई ऐसे पद है जिन पर आज तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है विशेष कर सर्जन चिकित्सा की भर्ती को अनिवार्य रूप से ध्यान में रखते हुए शीघ्र सर्जन नियुक्त करवाई जाए, ज्ञापन के माध्यम से कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो ने नीमच जिला चिकित्सालय में बने ट्रामा सेंटर में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र ही भरती की जाने व संपूर्ण जिले के क्षेत्र से आने वाले मरीजों को रेफर होने जैसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े की मांग की है।ज्ञापन सौंपने के दौरान कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना सह सचिव शफीक कुरैशी, संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, विजय चौहान उपस्थित रहे।