सिंगोली(निखिल रजनाती)।16 मार्च शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होते ही जहाँ एक ओर धारा 144 लागू कर दी गई है वहीं चुनाव के मद्देनजर कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं तो पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है जिसके चलते पुलिस ने शनिवार शाम फ्लैग मार्च निकाला।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही जहां दोपहर में राजस्व विभाग, पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारियों ने नगर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर,पोस्टर हटवाए वहीं नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति पूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तहसीलदार राजेश सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बीएल भाबर ने शनिवार शाम 7 बजे पुलिस थाना परिसर से नगर के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला और नागरिकों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया।इस दौरान तहसीलदार राजेश सोनी,थाना प्रभारी बीएल भाबर,एसआई केपी सिंह,एएसआई सुरेश कटारिया सहित राजस्व और पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।